देहरादून: शादीशुदा महिला की संदिग्ध मौत के बाद ससुरालियों ने उसे बिना पोस्टमार्टम के दफना दिया। मायका परिवार की ओर से जब हत्या का संदेह जताया तो पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम की अनुमति माँगी थी। अनुमति मिलने के बाद वसंत विहार थाना पुलिस ने मृतक महिला का शव कब्र से बाहर निकाल लिया है उसके पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद पता चल पाएगा कि महिला ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 23 सितम्बर को मुमताज निवासी किरतपुर बिजनौर ने शिकायत दी कि उनकी पुत्री फरहा का विवाह वर्ष 2011 में बसन्त विहार निवासी सलीम पुत्र जरीफ के साथ हुआ था। 18 सितंबर को उनकी पुत्री के ससुराल वालों ने उनकी पुत्री की मृत्यू होने की जानकारी दी गई। जिस पर वह अपनी पुत्री की ससुराल कांवली गांव देहरादून आये, जहां उन्हें जानकारी मिली कि उनकी पुत्री की मृत्यू जहर खाने से हुई है।
घटना के कुछ दिनों बाद उन्हें जानकारी मिली कि उनकी पुत्री के गले व पीठ पर चोट के निशान थे तथा उन्हें अंदेशा है कि उनकी पुत्री के ससुरालियों द्वारा उसकी हत्या की गई है। तहरीर के आधार पर थाना बसन्त विहार में हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना के सम्बन्ध में कार्यवाही व सभी सम्भावित पहलुओं की गहनता से जांच के लिए थानाध्यक्ष बसन्त विहार महादेव उनियाल को दिशा-निर्देश दिये गए। साथ ही घटना में आवश्यक साक्ष्य संकलन के लिए मृतका के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए कब्र से बाहर निकलवाने के लिये जिला मजिस्ट्रेट से पत्राचार किया गया। जिस पर अपर जिला मजिस्ट्रेट की ओर से शव के पंचायतनामें व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के शव को कब्र से बाहर निकालने की अनुमति प्रदान की गई है। बुधवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मृतक का शव कब्र से बाहर निकाला गया। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा।
More Stories
घूसखोर परिवहन सहायक निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, ट्रक चालक से मांग रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत
जीवन रक्षा अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा था खिलवाड़, DM ने लगवाए ताले
दून की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार