देहरादून: नशे में धुत मंगलौर थाने में तैनात कांस्टेबल ने शराब के नशे में अपने दोस्त के साथ नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सिपाही व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि जोगीवाला में कार सवार दो व्यक्तियों ने एक ठेली वाले से लूटपाट की है। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची।
पीड़ित रिंकू सक्सेना ने बताया कि वह देव फार्म के पास से फल की ठेली लेकर जा रहा था, तभी दो व्यक्ति कार से उसके पास आए और उसे जबरन कार में बैठा लिया। आरोपियों ने उसके हाथ पैर पकड़कर जेब से पैसे निकाल लिए और कार से बाहर धकेलकर फरार हो गए। एसएसपी के निर्देश पर नेहरू कालोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर रात को ही इंदर रोड से आरोपी सुरेश चौहान और अंकित बछेती को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से लूटे गए पैसे भी बरामद कर लिए गए।
आरोपी सुरेश चौहान पुलिस सिपाही है और वर्तमान में हरिद्वार के थाना मंगलौर में तैनात है। जबकि, अंकित बछेती देहरादून के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहता है। दोनों पुराने परिचित हैं और शराब के नशे में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
More Stories
प्रेमनगर गोलीकांड में आया नया मोड़, दोस्त निकला दगाबाज, दोस्त के सिर पर मारी थी गोली
Big breaking: बीएससी के छात्र ने सिर पर मारी गोली, हालत गभीर
छात्रा से दुष्कर्म करने वाले शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार