November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

कोटद्वार में हाथी से बचने के लिए खाई में कूदा व्यक्ति, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला, अस्पताल में किया भर्ती

Spread the love

कोटद्वार: सिद्धबली मंदिर से दो किलोमीटर आगे सुबह 3 बजे घूमने गए एक व्यक्ति के पीछे हाथी पड़ गया। हाथी से बचने के लिए व्यक्ति ने खाई में कूद गया। व्यक्ति ने किसी तरह एसडीआरएफ से सम्पर्क किया, जिसके बाद उसे रेस्क्यू किया जा सका। घायल को बेस अस्पताल में दाखिल किया गया है।

29 नवंबर प्रातः लगभग 3:30 बजे थाना कोटद्वार ने SDRF को सूचित किया गया कि सिद्धबली मंदिर से दो किमी आगे एक व्यक्ति जंगली हाथी से बचने के प्रयास में 30 मीटर गहरी खाई में गिरकर घायल हो गया है।

सूचना पर पोस्ट कोटद्वार से SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची। SDRF रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त घायल व्यक्ति को रोप स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। जिसके उपरांत घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया। घायल की पहचान सोहन लाल, 58 वर्ष, निवासी- धाम, पट्टी- डबरालस्यू, लैंसडौन के रूप में हुई है।

About Author