देहरादून: दून की सड़कों पर युवतियों की ओर से बाइक पर रील बनाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रायपुर थाना पुलिस ने थानों रोड पर एक युवती को बाइक पर बिना हेलमेट पहने रील बनाते हुए पकड़ा है। वह छोरी चंद्रा गाने पर रील बना रही थी। इससे पहले पुलिस ने इसी रोड पर एक युवती को रील बनाते हुए पकड़ा था, जोकि क्रीम पाउडरा गाने पर रील बना रही थी।
रायपुर स्थित स्टेडियम रोड पर एक युवती का स्टंट हुआ वीडियो प्रसारित होने पर रायपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को पकड़ लिया। युवती खतरनाक तरीके से दोनों हाथ छोड़कर और बिना हेलमेट बाइक चला रही थी। पुलिस ने बाइक सीज कर दी है वहीं युवती ने माफी मांगते हुए अब दूसरों को ऐसा न करने की अपील की है।

More Stories
मुआवजे के एवज में रिश्वत लेने वाला अमीन गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
करोड़ो रूपये लेकर भागे बिल्डर शाश्वत गर्ग व उसकी पत्नी पर ED का शिकंजा
SSP मणिकांत मिश्रा का एक्शन मोड जारी, हत्या के 02 आरोपी गिरफ्तार