रुद्रप्रयाग : केदारनाथ आपदा में जुटी सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ अब तक 11 हजार से अधिक लोगों का सफल रेस्क्यू कर चुकी है। 3468 लोगों को हवाई सेवा, 7797 को गौरीकुंड-सोनप्रयाग और 708 केदारनाथ-चौमासी ट्रेक से रेस्क्यू किए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद पूरे रेस्क्यू अभियान में नजर बनाए हैं। रेस्क्यू अभियान में एसडीआरएफ की अहम भूमिका निभाई। कमांडेंट मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में बचाव में जुटी एसडीआरएफ की टीम अब तक 6000 लोगों को रेस्क्यू कर चुकी है।

सोमवार को SDRF टीम ने 250 यात्रियों को लिंचोली से भीमबली एवं गौरीकुंड- मुनकटिया से 586 यात्रियों को रेस्क्यू कर सोनप्रयाग पहुंचाया। इसके अतिरिक्त कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में दो टीमों ने बड़ी लिनचोली छोटी लिंचोली और भीम बली गौरीकुंड के क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से विस्तृत और गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया l

इस अभियान के दौरान एसडीआरएफ की टीम द्वारा पत्थर के नीचे अंदर एक शव बरामद कर जिला पुलिस को सूचित कर दिया गया है l श्री केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर एसडीआरएफ की टीम के द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान जारी है l अब इसमें एसडीआरएफ के एसडीआरएफ मुख्यालय से आए एसडीआरएफ के डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है l
- पिछले 05 दिनों से लगातार SDRF की 05 टीमों में नियुक्त 60 से भी अधिक जवानों द्वारा रेस्क्यू कार्य के साथ-साथ गौरीकुंड एवं लिंचोली क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से भी सर्चिंग की जा रही है। 02 टीम अगस्त मुनि और रतूड़ा भी सर्चिंग एवं रेस्क्यू अभियान में लगाई गई है I
- लिंचोली क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान SDRF टीम द्वारा आज एक युवक का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान गौतम उम्र 21 वर्ष, निवासी -223 A वार्ड नंबर 18 जगाधरी, यमुनानगर हरियाणा के रूप में हुई।
SDRF की टीमों द्वारा रेस्क्यू किये गए यात्रियों का विवरण
01 अगस्त- 1,700 यात्री
02 अगस्त- 2,084 यात्री
03 अगस्त- 1,100 यात्री पैदल मार्ग से व 60 एयरलिफ्ट कराए गए।
04 अगस्त- 3,50 पैदल मार्ग से व 400 एयरलिफ्ट कराए गए।
05 अगस्त- 836 यात्रियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।
More Stories
जिस थाने में की पहली ट्रेनिंग उसी को संवारेंगे यह IPS अधिकारी, थाने को लिया गोद
यूपी की तरह उत्तराखंड में 04 जिलों में बदले जगहों के नाम, मियांवाला का नाम हुआ रामजीवाला
आनंद बर्द्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, शासन ने आदेश किए जारी