April 19, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

Oplus_131072

केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव: मतदान व मतगणना की तिथि घोषित

Spread the love

देहरादून: भारत निर्वाचन आयोग ने केदारनाथ विधानसभा सीट के उप चुनाव की तारीख घोषित कर दी है। इस सीट पर 20 नवंबर को मतदान जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी। मंगलवार को आयोग ने चुनाव की तारीख की घोषणा की।

सीट पर चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद भाजपा, कांग्रेस व अन्य दलों ने कमर कस ली है। हालांकि उत्तराखंड की सबसे महत्वपूर्ण सीट होने के चलते पहले ही राजनीतिक पार्टियां जोर आजमाइश में जुटी हुई हैं, लेकिन अब जल्द ही प्रत्याक्षियों की घोषणा भी हो सकती है।

राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो इस सीट पर कई नेताओं का भविष्य भी टिका हुआ है। हाल ही में उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलोर में हुए उपचुनाव में भाजपा को झटका लगा था ऐसे में भाजपा इस सीट को किसी भी हालत में गंवाना नहीं चाहती। दूसरी ओर हरियाणा सीट में भाजपा सरकार बनने के बाद भाजपाइयों के हौंसले बुलन्द हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार क्षेत्र में कार्यक्रम कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता गणेश गोदियाल ने भी इन दिनों केदारनाथ क्षेत्र को अपना आशियाना बनाया हुआ है।

About Author