देहरादून: जिला कारागार हरिद्वार से सजायाफ्ता कैदी व विचाराधीन बंदी के फरार होने के मामले में मुख्यालय कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग ने प्रभारी जेल अधीक्षक सहित छह कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबित हुए जेल स्टाफ में प्यारे लाल आर्य, प्रभारी जेल अधीक्षक व कारापाल, कुवंर पाल सिंह, उप कारापाल सर्किल जेलर व चक्राधिकारी, प्रेमशंकर यादव, दिन हेड वार्डर, विजय पाल सिंह, हेड वार्डर-प्रभारी गिर्दा हेड, ओमपाल सिंह, बंदीरक्षक प्रभारी निर्माण स्थल और नीलेश कुमार हेड वार्डर-प्रभारी गेटकीपर को उनकी ओर से ड्यूटी के प्रति बरती गई लापरवाही को देखते हुए निलम्बित कर दिया गया है।
इस मामले में फरार हुए कैदी व बंदी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना की विस्तृत जांच के लिए उप महानिरीक्षक कारागार को निर्देशित किया गया है। जिला कारागार, हरिद्वार में निरूद्ध सजायाफ्ता कैदी व प्रवीण वाल्मीकि का गुर्गा पंकज व विचाराधीन बंदी रामकुमार शुक्रवार रात को फरार हो गए थे।

More Stories
रोमांच पड़ा महंगा, बंजी जंपिंग के दौरान नीचे गिरा युवक, देखें वीडियो
सोडियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट व सल्फर बेचने वाली दुकानों का खंगाला रिकार्ड
हाथों में चापड़ लेकर थार चलाते हीरोगिरी दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने उतारी खुमारी