November 22, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

IPL में सट्टा लगवाते अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, 9 बुकी गिरफ्तार, दुबई से हो रहा था संचालन

Spread the love

देहरादून: दून पुलिस ने आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप और नौ लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। वही उनके खातों से 20 करोड रुपए की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के भी साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे हैं।

गिरोह के बारे में जानकारी देते देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि राजपुर थाना के थानाध्यक्ष पीडी भट्ट को क्षेत्र में आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने पुरकुल रोड स्थित ब्राह्मणवाला में बने एक फ्लैट में दबिश देखकर नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि ऑनलाइन सट्टे का पूरा नेटवर्क दुबई से शुभम नाम का व्यक्ति संचालित कर रहा था। वहीं देहरादून में सट्टे का काम सिराज मेनन देख रहा था। आरोपित मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन सट्टे की साइट लेजर टाइगर तथा ऑल पैनल पर जाकर सट्टा खिलवा रहे थे। ऑनलाइन सट्टे की लिंकों की आईडी व लिंक शुभम निवासी छत्तीसगढ़ उपलब्ध करवा रहा था।

राजपुर पुलिस की ओर से गिरफ्तार सट्टेबाज।

आरोपितों की पहचान सिराज मेनन निवासी सिविल लाइन निकट साइन मंदिर जिला दुर्ग थाना सिविल लाइन छत्तीसगढ़, सौरव निवासी जिला चिलवाड़ा छत्तीसगढ़, विवेक अधिकारी निवासी कोरबा जिला कोरबा छत्तीसगढ़, लोकेश गुप्ता निवासी पीपल चौराहा थाना करोड़ मध्य प्रदेश, सोनू कुमार निवासी औरंगाबाद बिहार, मोनू निवासी अंबिकापुर जिला सरगवा छत्तीसगढ़, विकास कुमार निवासी थाना टिकरापारा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ और शत्रुघ्न कुमार निवासी जीवन नाथ थाना सरैया जिला मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई है।

पुलिस टीम :-*

टीम प्रभारी- अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी मसूरी
1-उ0नि0, पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष थाना राजपुर देहरादून
1- व0उ0निरी0 सुमेर सिंह, थाना राजपुर देहरादून
2- उ0निरी0  संदीप कुमार चौकी कुठालगेट थाना राजपुर देहरादून
3- उ0नि0 नरेन्द्र कोटियाल थाना राजपुर देहरादून
4- कानि0 1014 सुभाष
5- कानि0 1361 अमित भट्ट
6- कानि0 930 राजू शर्मा
7- कानि0 895 सुशील पाल
8- रि0कानि0 दिशान्त रावत
9- हे0का0 चालक महावीर

About Author