November 13, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

मां-बाप के झगड़े में चली गई मासूम की जान: शराब के लिए पैसे मांग रहा पिता, मां मना किया तो खींच दी बच्चे की सांसों की डोर, बच्चे की अस्पताल में हुई मौत

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दून अस्पताल में माता-पिता के झगड़े में मासूम की जान चली गई।म पिता शराब के लिए पैसे मांग रहा था। मां ने जब मना किया तो गुस्साए पिता ने सांस लेने के लिए बच्चे के मुंह में पड़े ट्यूब को खींच लिया। डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके।

नत्थनपुर निवासी निशा के बेटे पिंकू की तबीयत खराब होने पर नानी गीता ने उसे 24 जून को दून अस्पताल में भर्ती करवाया। बच्चे की तीबयत अधिक खराब होने पर उसे तुरंत वेंटिलेटर पर रखा गया और इंसुलिन भी चढ़ाया जा रहा था। बच्चे के मुंह से सांस नली तक ट्यूब डाला गया था, ताकि सांस सही से आती रहे। बच्चे की मां व पिता के बीच विवाद चल रहा था। बच्चे का हालचाल जानने के लिए पिता अस्पताल पहुंचा तो उसका पत्नी के साथ झगड़ा हो गया और झगड़े में उसकी ट्यूब खींच दी जिसके कारण उसकी सांस बंद हो गई

About Author