पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल जिले की तहसीलों में बाघ का आतंक बढ़ गया है। तीन दिन में बाघ ने दो लोगों को निवाला बनाया है। प्रशासन ने जिले में बाघ के आतंक को देखते हुए रिखणीखाल व धूमाकोट तहसील के दो दर्जन गांवों में शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है। इसके अलावा 17 और 18 अप्रैल को इन दोनों तहसीलों के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
रिखणीखाल व धूमाकोट तहसील के गांव में गत दो दिन पहले बाघ के हमले में हुए वृद्ध की मौत के बाद वन विभाग ने हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगा दिया है। रविवार को आसपास के क्षेत्र में ड्रोन उड़ाया गया, जिसमें पडियारपाणी गांव में भी एक बाघ की मूवमेंट कैमरे में कैद हुई है।
15 अप्रैल रात को नैनीडांडा ब्लॉक के गांव सिमली तल्ला निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक का सुबह घर से करीब 50 मीटर दूर गदेरे में अधखाया शव मिला। शिक्षक रणवीर सिंह रात को शौच करने के लिए घर से बाहर निकले थे। तभी गुलदार ने उन्हें अपना निवाला बना दिया।
More Stories
फ़ूड लाइसेंस की आड़ में बना रहे थे नशीली दवाइयां, SSP को मिली सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, तीन गिरफ्तार
प्रापर्टी डीलर मंजेश हत्याकांड : सुपारी देकर खुद बना शिकार
SSP ने किए थानाध्यक्ष, एसएसआई व चौकी प्रभारियों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट