देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह जनपद देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को समय-समय पर थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल-कॉलेज में साइबर अपराध तथा नशे के विरुद्ध की जानकारी के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की निर्देश दिए गए हैं ।
थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट के नेतृत्व में द आईपीएस स्कूल में साइबर क्राइम व नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बढ़ते साइबर अपराधों तथा नशे से बचाव और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। छात्र छात्रो को ऑनलाइन फ्रॉड, फेक सोशल मीडिया अकाउंट, साइबर बुलिंग, ऑनलाइन फ्रॉड, एआई आधारित धोखाधड़ी, बैंकिंग एवं यूपीआई फिशिंग, लिंक/ओटीपी फ्रॉड के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
सभी को किसी भी अनजान लिंक, कॉल या ओटीपी पर विश्वास न करने, सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा न करने, मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने और समय-समय पर बदलने, ऑनलाइन गेमिंग में अनजान लोगों से बातचीत न करने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर सूचना देने से अवगत कराया गया।

More Stories
शिक्षा क्षेत्र में शिखा व शशांक ध्यानी ने पाया अहम मुकाम, मिली उपाधि
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कल 24 स्कूलों में रहेगी छुट्टी, यह स्कूल रहेंगे बंद
जन-जन तक पहुंच रही सहकारिता, बचत से समृद्धि की ओर प्रदेश का अहम कदम