September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

कार खाई में गिरने से पति-पत्नी सहित बेटी की मौत, घायल बेटे ने सड़क पर आकर दी सूचना

अल्मोड़ा: रुड़की से पत्नी को अल्मोड़ा छोड़ने जा रहे चिकित्सक का वाहन स्याल्दे विकासखंड में ​भिकियासैंण-देघाट सड़क पर चौनिया बैंड के पास गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में डॉक्टर पति, स्टाफ नर्स पत्नी, आठ साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 साल का बेटा घायल हो गया। रुड़की से देघाट सीएचसी में तैनात पत्नी और बच्चों को छोड़ने जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को रुड़की में निजी क्लिनिक संचालित करने वाले सावत ​शिवालय लाइन, दिल्ली रोड निवासी डॉ. मुनेंद्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह अपनी पत्नी श​शि, बेटी आदिति और बेटे आदि के साथ घर से देघाट को रवाना हुए। दोपहर तीन बजे तक उनका परिजनों से संपर्क हुआ, लेकिन इसके बाद अचानक संपर्क कट गया। देर शाम तक संपर्क न होने पर मृतका के भाई ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने चारों के खोजबीन के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

मंगलवार सुबह जब घायल बेटा किसी तरह सड़क तक पहुंचा तो घटना का पता चला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष राहुल राठी ने कहा कि फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

About Author