हल्द्वानी: उत्तराखंड के यूट्यूबर सौरभ जोशी से लारेंस विश्नोई के नाम पर दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर पर पत्र भेजकर धमकी दी है। इस मामले में सौरभ जोशी ने पुलिस को शिकायत दी है।
मूल रूप से हल्द्वानी के रहने वाले सौरभ ने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें धमकी भरा पत्र भेजा है। धमकी दी गई है कि यदि दो करोड़ रुपये नहीं दिए तो उन्हें व उनके परिवार के सदस्य को जान से हाथ धोना पड़ेगा। पत्र भेजने वाले ने लिखा है कि “ नमस्ते श्री सौरव जोशी, मैं करन विश्नोई, लारेंस विश्नोई गैंग से हूं, यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है। हमारे बास लांरेस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है।
यदि आप नकद राशि नहीं देते है तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है। हम पांच दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेगें। यदि आपने कोई भी जवाब नहीं दिया या फिर पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की या इस बात को अपने परिवार के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से साझा किया तो आपके परिवार से एक सदस्य कम हो जाएगा। हम आपके जवाब का इंतजार करेगें और दुआ करेंगे कि आप सही फैसला लें।
More Stories
आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया हुआ तो बनाया गैंग, घर से चुराए आठ लाख रुपये के गहने
मोडिफाई सायलेंसर पर पुलिस की तताबड़तोड़ कार्रवाई, 85 का चालान, 22 किए सीज
वीडियो: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार, 03 महिला सहित 06 गिरफ्तार