हरिद्वार: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। ताजा सूचना के मुताबिक भगदड़ से 06 लोगों की मौत की सूचना है जबकि कई लोगों के बुरी तरह से घायल होने की खबर भी है। मौके पर राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है। घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया जा रहा है।

रविवार सुबह हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि बिजली तार टूटने से भगदड़ मची। भगदड़ से 06 लोगों की मौत की खबर है। पुलिस व एसडीआरएफ बचाव कार्य मे जुट गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है। एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र डोबाल ने बताया कि अभी तक 35 घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल लाया गया है । जिनमें 15 घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

More Stories
रजत जयंती पर PM ने 8260.72 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
रजत जयंती पर 10 जांबाज पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक
09 नवंबर को दून आएंगे पीएम मोदी, ट्रैफिक प्लान जारी, QR कोड से मिलेगी पार्किंग-रुट की जानकारी