November 22, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

हरिद्वार डकैती: बेखौफ हो शौरूम में घुसे, फायर किया, 15 मिनट में 05 करोड़ का सोना लूटकर हुए फरार, देखिए घटना का वीडियो

Spread the love

देहरादून: देवभूमि में अब बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी ख़ौफ़ नही रहा। इसका अंदाजा हरिद्वार में हुए डकैती की घटना से लगाया जा सकता है। बदमाश बेखौफ शौरूम में दाखिल हुए, पिस्टल निकाली, कान के नजदीक फायर किया और 15 मिंट में 05 करोड़ का सोना लूटकर फरार हो गए।

हरिद्वार में रानीपुर मोड़ के पास श्री बालाजी ज्वेलर्स में 05 करोड़ रुपये के आभूषणों की डकैती की घटना को पुलिस को चुनौती देने वाले अंदाज में अंजाम दिया गया है। डकैती की जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, उसमें दिख रहा है कि कैसे बदमाश बेखौफ होकर ज्वेलरी शोरूम में घुसे। बेशक ज्वेलरी समेटने वाले 02 बदमाशों ने रुमाल से चेहरा ढका हुआ था, लेकिन जिस बदमाश में हाथ में पिस्टल थी, उसने चेहरा नहीं ढका था और उसका गमछा कंधे पर ढका था। उसके चेहरे पर डर नाम की चीज नहीं थी और वह बड़े आराम से दाएं हाथ से पिस्टल लहराते हुए शोरूम संचालक और शोरूम स्टाफ के साथ ही अपने गुर्गों को निर्देश जारी कर रहा था। इस घटना में कुल 06 बदमाश शामिल रहे।

शोरूम के अलग-अलग कैमरों में कैद हुई घटना में दिख रहा है कि सबसे पहले 02 बदमाश किसी ग्राहक की भांति बड़े आराम से शोरूम में दाखिल होते हैं। मुख्य बदमाश के पीछे उसका गुर्गा कंधे में बैग लटकाए दाखिल होता है। मुख्य बदमाश की उम्र 45 से 50 वर्ष के भीतर प्रतीत होती है, जबकि उसके अन्य साथी उससे उम्र में बहुत छोटे नजर आते हैं। शोरूम में दाखिल होने के बाद मुख्य बदमाश पिस्टल निकाल लेता है, जबकि 02 बदमाश आभूषण समेटना शुरू कर देते हैं। उसी दौरान एक बदमाश शोरूम संचालक पर फायर झोंक देता है। गनीमत रही कि गोली उनके कान के पास से निकल गई।

बदमाश करीब 12 मिनट तक आभूषण समेटते रहे। जिसमें उन्होंने सिर्फ सोने के आभूषणों पर हाथ साफ किया। हीरे के आभूषण उन्होंने छुए तक नहीं। इसके पीछे की वजह इस बात को माना जा रहा है कि सोने में मनमाफिक बदलाव संभव है और उन्होंने छोटे स्तर के प्रतिष्ठानों में भी बेचा जा सकता है। खैर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र ने निरीक्षक प्रदीप बिष्ट को ज्वालापुर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त करते हुए डकैती का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके क्रम में अलग-अलग पुलिस टीम बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है।

About Author