April 19, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

हरिद्वार: कांवड़ यात्रा में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस ने की सख्ती, वाहन छोड़ भागे, 64 वाहन सीज

Spread the love

हरिद्वार: कांवड़ यात्रा में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। शनिवार रात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया तो हुड़दंग मचाने वाले हुड़दंगी भाग खड़े हो गए। इस दौरान पुलिस ने बिना साइलेंसर 64 वाहन सीज किए गए। वहीं माडिफाइड साइलेंसर व बिना दस्तावेज के 34 वाहनों का चालान किया गया और 31 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

पंचक समाप्ति के बाद शनिवार देर रात से ही डाक कांवड़ विशेष कर बाइकों से आने वाले कांवड़ यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई। इसी के साथ कांवड़ मेला यात्रा में हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर शहरी क्षेत्र और मेला क्षेत्र में रात से ही चेकिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस से मिली जानकारी केअनुसार चैकिंग के दौरान प्रेशर हॉर्न लगाकर एवं साइलेंसर हटाकर दौड़ाए जा रहे 64 दोपहिया वाहनों सीज कर दिया गया। चंडी चौक, शारदानंद घाट, ऋषिकुल तिराहा, हरिलोक तिराहा, शंकराचार्य चौक, जटवाड़ा पुल आदि स्थानों पर चलाए गए चेकिंग अभियान से हुड़दंगियों में हड़कंप मच गया। कई तो मारे घबराहट अपने-अपने वाहन छोड़ भाग निकले। ऐसे तीन दो पहिया वाहनों को लावारिस में जब्त कर लिया गया।

About Author