उत्तरकाशी : एम्बुलेंस के जाम में फंस जाने के कारण प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को परिजन पैदल ही अस्पताल के लिए लेकर चले। बाजार में पहुंचने पर प्रसव पीड़ा इतनी बढ़ गई कि महिला सड़क पर ही कराहने लगी। इस पर आसपास की महिलाओं ने चादर की ओट बनाकर बाजार में ही महिला का प्रसव कराया।
उधर, प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि महिला नवजात बेटे समेत सकुशल है।आराकोट में प्रसव की सुविधा नहीं होने के कारण विनोद की पत्नी मीनाक्षी एक माह पहले अपने मायके पुरोला आ गई थी। सोमवार सुबह प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजनों ने 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन किया।
सरकारी अस्पताल से रवाना हुई एंबुलेंस कुमोला रोड और मुख्य बाजार में आधा घंटा जाम में फंस गई। इस पर परिजन मीनाक्षी को लेकर पैदल की अस्पताल के लिए रवाना हुए।जैसे ही वह अस्पताल से आधा किमी पहले पुरोला बाजार में पहुंची प्रसव पीड़ा से कराहने लगी। तब आसपास की महिलाओं ने चादर की ओट बनाकर बाजार में ही प्रसव कराया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुरोला प्रभारी चिकित्साधिकारी, डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस जगह-जगह जाम होने के कारण समय पर नहीं पहुंच सकी। महिला और उसका नवजात बेटा स्वस्थ हैं
More Stories
सत्यापन अभियान में पुलिस ने पकड़े 134 संदिग्ध, पहुंचाया पुलिस लाइन, चल रही बारीकी से पूछताछ
CBI व विजीलेंस की बड़ी कार्रवाई, LIC व UPCL के अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार
डीजीपी के सख्त निर्देश, रात एक बजे तक भ्रमणशील रहें एसपी व कप्तान