देहरादून: मां के साथ दुकान गई साढ़े चार वर्षीय बच्ची पर जर्मन शैफर्ड ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां वह अब भी उपचाराधीन है। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने डागी के मालिक पिता-पुत्र के खिलाफ मानव जीवन को खतरे में डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में अधिवक्ता दीपक वर्मा निवासी विद्या विहार ने बताया कि 18 मार्च को उनकी पत्नी सोनिया वर्मा कारगी रोड पर दो बच्चियों के साथ कुछ सामान खरीदने जा रहे थे।
कारगी चौक की तरफ जाते जब वह हिन्दवान डिपार्टमेंटल स्टोर के निकट पहुंचे तो अविनाश रतूड़ी व आयुष रतूड़ी के पालतू जर्मन शेफर्ड ने उनके निवास से बाहर आकर उनकी छोटी पुत्री पावनी पर हमला कर दिया, जिससे उनकी पुत्री चेहरे पर गंभीर चोटें आई है। घटना के समय अविनाश रतूड़ी वहीं माजूद थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी पत्नी ने किसी तरह से डागी से अपनी छोटी पुत्री को बचाया तथा राहगीर की मदद से उपचार के लिए अस्पताल ले गईं।
अस्पताल में उनकी पुत्री को प्राथमिक उपचार दिया गया। चेहरे पर गंभीर चोटें होने के चलते बच्ची को इलाज के लिए बल्लूपुर चौक स्थित अस्पताल ले गए, जहां बच्ची का आज भी उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि अविनाश रतूड़ी एवं आयुष रतूड़ी का डागी पहले भी इसी प्रकार कई लोगों को काट चुका है ,फिर भी अविनाश रतूड़ी एवं आयुष रतूड़ी ने उसे बांधकर नहीं रखा। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
घूसखोर परिवहन सहायक निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, ट्रक चालक से मांग रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत
जीवन रक्षा अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा था खिलवाड़, DM ने लगवाए ताले
दून की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार