November 13, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

राज्य स्थापना दिवस पर परेड देख गदगद हुए राज्यपाल, CM व CDS, DGP ने की पुरुष्कार की घोषणा

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आयोजित भव्य परेड समारोह ने प्रदेश की आन-बान-शान को एक नई ऊंचाई प्रदान की है। इस विशेष आयोजन को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान ने सराहना की।

पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि देहरादून पुलिस, विशेष रूप से एसएसपी अजय सिंह एवं उनकी पूरी टीम ने जिस उत्कृष्टता एवं संगठन कौशल का प्रदर्शन किया है, वह सराहनीय है। इस समारोह में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुशासन, धैर्य, एवं परिश्रम से उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ाया है। इस आयोजन की सफलता ने यह सिद्ध किया है कि उत्तराखंड पुलिस किसी भी चुनौती को अत्यंत गरिमा एवं उत्कृष्टता के साथ पूरा करने में सक्षम है।

आगामी वर्ष में हम यह संकल्प लेते हैं कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित परेड न केवल प्रदेश की, बल्कि राष्ट्र की सर्वश्रेष्ठ परेड में से एक होगी। इस अवसर पर मैं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए, इस आयोजन में शामिल सभी प्रतिभागियों एवं देहरादून पुलिस को उनके सराहनीय योगदान के उत्साहवर्धन के लिए 1 लाख रुपये का पुरस्कार व तीन दिवस के पारितोषिक अवकाश प्रदान करने की घोषणा की है। कहा कि हमारा यह आयोजन, हमारा यह समर्पण, हमारे प्रदेश की महानता का प्रतीक है। बता दें कि परेड की कमान खुद एसएसपी अजय सिंह ने संभाली थी। उन्होंने दिन रात मेहनत करते हुए यह सफलता हासिल की है।

About Author