देहरादून: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत प्रदेश में गठित महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पाद अब फ्लिपकार्ड पर ऑनलाइन भी बिकेंगे। शुरुआत में फ्लिपकार्ट सौ उत्पादों की फ्री में ऑनलाइन बिक्री करेगा। ग्राम्य विकास विभाग उन महिला समूह के उत्पादों का चयन करेगा। आगामी चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्गों पर 10 आउटलेट खोले जाएंगे। जहां से बाहरी राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्री व पर्यटक सोविनियर के रूप में उत्पादों को खरीद सके।
एनआरएलएम के तहत प्रदेश में अब तक 36 हजार महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है। महिलाओं को आजीविका के साधन उपलब्ध करा कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए समूह के माध्यम से विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें हस्तशिल्प, हथकरघा उत्पाद, चटनी, अचार, जैम, जूस, मसाले, मंडुवे के बिस्कुट, लाल चावल, पहाड़ी दालें समेत कई उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं।
केंद्र सरकार ने फ्लिपकार्ट के साथ किया है एमओयूमहिला समूह के उत्पादों की ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए केंद्र सरकार ने फ्लिपकार्ट के साथ एमओयू किया है। इसके तहत ग्राम्य विकास विभाग ने फ्लिपकार्ट के माध्यम से समूह के उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री करने की योजना बनाई जा रही है।
More Stories
कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल का शेड्यूल जारी, 24 फरवरी से शुरू होगा फिजिकल
उत्तराखंड पुलिस में सिपाहियों के 2000 पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां करें आवेदन
UKSSSC ने 751 पदों पर जारी की विज्ञप्ति, इस तिथि से करें आवेदन