देहरादून: डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर जगह रक्त को लेकर हाई तौबा मची हुई है। इसी बात को देखते हुए मंडी समिति के अध्यक्ष कुलदीप बुटोला की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां खून देने वालों का तांता उमड़ पड़ा। इस दौरान 400 से अधिक व्यक्तियों ने रक्तदान करके पुण्य कमाया। वहीं मुख्यमंत्री ने वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर लगाने वाले कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप बुटोला की पीठ थपथपाई।
मंडी समिति, देहरादून और अमृत फ़ार्म सहस्रधारा रोड की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कुलदीप बुटोला की ओर से लगाया यह रक्तदान शिविर बहुत फायदेमंद होगा। शिविर में एकत्र रक्त से कई कीमती जान बचाई जा सकेंगी। इस दौरान उन्होंने बुटोला की ओर से लगाए शिविर की तारीफ करते हुए कहा कि अन्य संस्थाओं को भी इस तरह नेक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
कार्यक्रम में रायपुर विधानसभा विधायक उमेश शर्मा (काऊ), महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी देहरादून सिद्धार्थ अग्रवाल, कुलदीप बुटोला अध्यक्ष मंडी समिति, रायपुर विधानसभा के तीनों मंडल अध्यक्ष, मुख्यमंडल अध्यक्ष, रायपुर विधानसभा के सभी पार्षद, पदाधिकारी, युवाशक्ति, उत्तराखंड पुलिस के जवान आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
प्रदेश में 16 शिक्षकों को मिलेगा शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार, राज्यपाल ने दी स्वीकृति
मंत्री ने थपथपाई दून पुलिस की पीठ, 24 घंटे में किया था ह्रदयविदारक घटना का पर्दाफाश
प्रधानमंत्री मोदी की उत्तराखंड को बड़ी सौगात, अब आसानी पहुंच सकेंगे श्रीकेदारनाथ धाम