देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन की अध्यक्षता में आयोजित भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की डीपीसी में उत्तराखंड केडर के तेज तर्रार आइपीएस अधिकारी अरुण मोहन सहित चार अधिकारियों को आइजी पद्दोन्नत किया गया है। पद्दोन्नति पाने वालों में आइपीएस अरुण मोहन जोशी के अलावा स्वीटी अग्रवाल, अनंत शंकर ताकवाले और राजीव स्वरूप शामिल हैं। अधिकारी एक जनवरी 2024 से पुलिस महानिरीक्षक पद पर पद्दोन्नत होंगे।
स्वीटी अग्रवाल के प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण उन्हें परफॉर्मा पदोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया।वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह को एक जनवरी 2024 से पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार तथा धीरेंद्र गुंज्याल को एक जनवरी 2024 से सेलेक्शन ग्रेड प्रदान करने का निर्णय लिया गया। सभी पदोन्नति दिनांक 01 जनवरी 2024 से लागू होंगी।

More Stories
पुलिस विभाग में विभिन्न श्रेणी के 115 रिक्त पदों पर जल्द होगी पदोन्नति, और भी कई घोषणाएं की
सुबह-सुबह दरांती लेकर खेतों में पहुंचे दून के डीएम, कृषकों संग की फसल कटाई
BIG BREAKING: एक और IPS अधिकारी ने शासन को भेजा इस्तीफा