July 2, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

कोचिंग सेंटरो के निरीक्षण में मिली खामियां, कहीं बेसमेंट में क्लास, तो कहीं EXIT गेट ही नहीं

देहरादून: दिल्ली के कोचिंग सेंटर में पानी घुसने से तीन अभ्यर्थियों की मौत के बाद उत्तराखंड सरकार ने कोचिंग सेंटरों की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस व एमडीडीए की संयुक्त टीम ने 27 कोचिंग सेंटरों का औचक निरीक्षण किया तो वहां तमाम खामियां सामने आई हैं। कहीं बेसमेंट में क्लास चल रही है तो कई सेंटरों में EXIT गेट ही नहीं हैं। कई सेंटर तो गालियों में चल रहे हैं।

इस दौरान कुछ कोचिंग सेन्टरों पर टीम को अनियमितताए मिली, जिन्हें दूर करने के लिए संबंधित कोचिंग सेंटर को हिदायत दी गई है। अनियमिताओं के संबंध में जल्द ही शासन स्तर पर गठित की गई जांच समिति के तत्वाधान में बारीकी से निरीक्षण किया जाएगा, साथ ही नियम विरुद्ध संचालित होने वाले कोचिंग सेंटरों के विरुद्ध संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा मानकों के आंकलन के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह की ओर से फायर विभाग की टीम गठित की गई है, जो सभी कोचिंग सेंटर का फायर ऑडिट कर अपनी रिपोर्ट समिति के समक्ष पेश करेगी।

About Author