देहरादून: पलटन बाजार में बुधवार देर रात तीन मंजिला कपड़ों के शोरूम में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि शटर तोड़कर आग पर काबू पाया जा सका। सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची औऱ बड़ी मशक्कत से 05 घन्टे में आग पर काबू पाया। आग लगने से सारा सामान जल गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
बुधवार देर रात करीब सवा एक बजे पलटन बाजार स्थित निकुंज राजवंशी और नवनीत राजवंशी के मशहूर ओम जी वुल्स तीन मंजिला दुकान में आग लग गई। तीनों दूकानों में भारी मात्रा में रेडिमेन्ट गारमेंट्स का सामान भरा था। ऊपरी मंजिल पर टिन शेड डाला हुआ था। जब फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तो शोरूम के अंदर से आग की लपटें निकल रही थी।
फायर ब्रिगेड की टीम बहादुरी दिखाते हुए पहले शटर को तोड़ा फिर आग बुझानी शुरू की। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सारा सामान जल चुका था। दुकान मालिक निकुंज राजवंशी ने बताया कि शोरूम में भारी मात्रा में ब्रांडेड सामान रखा हुआ था जोकि जल गया। इसके अलावा शोरूम में जूते, फर्नीचर, इयर कंडीशनर और पंखे भी जल गए। अभी आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम सुबह साढ़े पांच बजे वापिस आई।
More Stories
घूसखोर परिवहन सहायक निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, ट्रक चालक से मांग रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत
जीवन रक्षा अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा था खिलवाड़, DM ने लगवाए ताले
दून की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार