September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

मदरसे के नाम पर भ्रम फैलाकर व भ्रमित कर चंदा मांगने वाला फर्जी मौलाना गिरफ्तार

देहरादून: आपरेशन कालनेमि अभियान के तहत दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। बुधवार को दून पुलिस ने मदरसे के नाम पर भ्रम फैलाकर व भ्रमित कर चंदा मांगने वाले फर्जी मौलाना सहित आठ ढोंगियों को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आपरेशन कालनेमि अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है।
अभियान को सफल बनाने तथा लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले पाखंडियों/फर्जी मौलवी व ढोंगी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्यिों जो धार्मिक भेष धारण कर लोगों को विशेषकर महिलाओं व युवाओं को भ्रमित कर उनकी व्यक्तिगत अथवा घरेलू समस्याओं का निदान करने का प्रलोभन देते हुए उन्हें वशीभूत करते हुए उनके साथ ठगी की घटनाओं को अजांम देते है, को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्व कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद में लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को दून पुलिस ने एक फर्जी मौलवी सहित 08 ढोंगियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
01: मौहम्मद याकूब पुत्र मकेसुद्दीन पो0 कुरड़ी खेडा, थाना बिहारी गढ़ उ0प्र0 उम्र 59
02: भिखारी लाल पुत्र स्व0 डाकनलाल, रानीगंज मखना, पीलीभीत उ0प्र0
03: कुलदीप शर्मा पुत्र स्व0 महावीर प्रसाद लेबर कालोनी फिरोजाबाद उ0प्र0
04: हजारी लाल पुत्र राम सेन खेरगढ फिरोजाबाद उ0प्र0
05: सरयुग यादव पुत्र यशोलाल यादव ग्रा0 धनोआ मधुबनी बिहार
06: बलदेव पुत्र गुड्डन निवासी बालू मास थाना बालू मास जिला रांची झारखंड उम्र 60वर्ष
07: बबली पुत्र गुमान सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी रोशनाबाद न्यू स्थापित काँलोनी हरिद्वार हाल निवासी रिस्पना फ्लाई ओवर के नीचे
08: वर्षराम गिरी पुत्र राम अवतार त्रिवेणीघाट ऋषिकेश

About Author