July 3, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

गढ़वाल भी नहीं रहा अपराध से अछूता, सरेआम शोरुम कर्मी पर झोंका फायर, वीडियो वायरल

टिहरी: अपराध के मामले में अब गढ़वाल भी अछूता नहीं रहा। महिला अपराध से लेकर हत्या, डकैती, चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला टिहरी का सामने आया है जहां दिनदहाड़े एक दबंग ने दुपहिया शोरूम के कर्मचारी पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि उसे गोली नहीं लगी। गोली चलने के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। उसके बाद युवक पैदल ही वहां से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार टिहरी के बौराड़ी नगर पालिका कार्यालय के पास एक दोपहिया वाहन का शोरूम है। शुक्रवार दोपहर लगभग तीन बजे शोरूम कर्मचारी रजत को एक युवक ने शोरूम के बाहर बुलाया और उसे धमकाने लगा। युवक ने इसके बाद अपने बैग से तमंचा निकाल कर रजत की तरफ तान दिया। जिससे घबराकर रजत वहीं पास में ही एक वर्कशॉप की दुकान के अंदर चला गया। वहां काम कर रहा वर्कशॉप कर्मचारी भी दुकान में चला गया और दरवाजा बंद कर दिया। लेकिन हमलावार युवक ने दुकान के अंदर घुसकर दरवाजा खोला और रजत की तरफ फायर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About Author