देहरादून: राज्य में पीले राशन कार्ड धारकों को जून 2022 से मार्च 2023 तक गेहूं की जगह चावल का वितरण किया जाएगा। भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अपर सचिव ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं। अभी तक पीले कार्ड धारकों को पांच किलो गेहूं 8.60 रुपये प्रतिकिलो व 2.5 किलो चावल 11 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से दिया जाता था।
प्रदेश में 995858 कार्डधारक हैं। गर्मी के कारण गेहूं की पैदावार कम हुई है। वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से विश्व में गेहूं की डिमांड बढ़ गई है। इस कारण कई सौ मीट्रिक टन गेहूं निर्यात किया जा चुका है। अब सरकार ने गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। गेहूं का उत्पादन कम होने के कारण भारत सरकार ने पीले राशन कार्ड धारकों के कोटे से गेहूं की कटौती कर दी है। यह आदेश जून 2022 से लेकर मार्च 2023 तक लागू रहेगा।
More Stories
देहरादून के तीन प्रमुख निजी अस्पताल गोल्डन कार्ड से इलाज करने में नहीं करेंगे आनाकानी
देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से कई बीमार, CM ने जाना हाल, SSP ने की अपील
प्रसव के बाद शुरूआती 01 घंटे में स्तनपान कराना बच्चे के लिए अमृत: डॉ. सुजाता संजय