देहरादून: गुरूवार को भारी बारिश के मद्देनजर 01 अगस्त यानि गुरुवार को भी देहरादून व पौड़ी जिले के स्कूलों में छुट्टी रहेगी। जिलाधिकारी देहरादून सोनिका व पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने कल कक्षा 01 से 12वीं तक के सभी विद्यालय बंद करने का आदेश जारी किया है। इससे पहले रेड अलर्ट के चलते बुधवार को स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया था।

आदेश के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी अपडेट के तहत 01 अगस्त को देहरादून जिले में भारी से बहुत भारी वर्षा व कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जनपद के सभी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थ्लों में भूसखलन की संभावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
More Stories
बारिश बनी आफत: कोटद्वार में पेड़ पर गिरी आसमानी बिजली, किशोरी की मौत
शीतलहर को देखते हुए 01 से 12वीं कक्षा तक स्कूल खुलने के समय में परिवर्तन
कल भी भारी बारिश का अलर्ट, 01 से 12वीं तक स्कूलों में रहेगी छुट्टी