April 25, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

डोईवाला हादसा: दबे पांव पीछे से आई मौत, एक झटके में छीन ली दो जिंदगी, देखें हादसे का CCTV फुटेज

Spread the love

देहरादून: देहरादून से ड्यूटी पर टिहरी जा रहे दो व्यक्तियों को क्या पता था कि मौत दबे पांव पीछे से आएगी। शनिवार व रविवार को बच्चों के साथ छुट्टी मनाने आए रतनमणि उनियाल निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव लेन नंबर – 15, नियर 6 नंबर पुलिया, रायपुर देहरादून तथा पंकज कुमार सोमवार को ड्यूटी पर जा रहे थे। वह जिला न्यायालय टिहरी में नौकरी करते थे। डोईवाला स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा पर वह टोल देने रुके तो पीछे से मौत बनकर आए डंपर ने पहले तो उनकी कार को काफी दूर तक घसीटा। कार सवार संभल पाते इतने में डंपर ने उनकी कार को लोहे के पोल पर चिपका दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई।

हादसे की सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने मृतकों के शवों को वाहन से बाहर निकाल कर अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में भिजवाया जा रहा है।पुलिस द्वारा मृतको के परिजनों को सूचित किया गया है। डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। दुर्घटना कारित करने वाले डम्पर वाहन के समस्त दस्तावेजो की ARTO ऋषिकेश द्वारा जांच की गई, जिसमें सभी दस्तावज सही पाए गए है, साथ ही डम्पर में भरी खनन सामग्री से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

About Author