November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

मसूरी को लेकर DM का बड़ा फैसला, किंक्रैग पार्किंग से चलेगी बसों की शटल सेवा

Spread the love

देहरादून: पहाड़ों की रानी मसूरी में जाम की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल पर्यटन नगरी मसूरी में किंक्रैग पार्किंग को फिर से शुरू किए जाने की कवायद शुरू कर दी है। ज़िलाधिकारी ने अधिकारियों को इसके लिए किंक्रैग पार्किंग से पुस्तकालय एवं पिक्चर पैलेस तक शटल बस सेवा शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 10 दिन के अन्तर्गत टैण्डर प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए पुलिस विभाग को किंक्रैग में अपना ऑफिस सेटअप कम्प्यूटर नेटवर्क स्थापित किए जाने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस के पास सभी होटलों की अधिकतम पार्किंग सीमा की जानकारी रहेगी। किसी होटल की पार्किंग फुल होने के उपरांत वाहनों को किंक्रैग में ही रोका जाएगा। किंक्रैग से आगे शटल सेवा के माध्यम से भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने एसपी ट्रैफिक को इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को जो भी संसाधन की आवश्यकता हो, इसके लिए फंडस जिलाधिकारी त्वरित उपलब्ध कराएगें। उन्होंने उप जिलाधिकारी मसूरी, पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मसूरी को जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए।

About Author