देहरादून: जिले के नए डीएम सविन बंसल ने कार्यभार ग्रहण करते ही धमाकेदार पारी खेलनी शुरू कर दी है। सबसे पहले उन्होंने पूर्व DM सोनिका का तहसीलदारों के ट्रांसफर का ऑर्डर पलट दिया है। पूर्व DM सोनिका ने जाते-जाते 27 अगस्त को तीन तहसीलदारों का ट्रांसफर किया था।

इनमें विवेक रजौरी का ट्रांसफर प्रभारी तहसीलदार सदर से प्रभारी तहसीलदार कालसी व चमन लाल को डोईवाला से प्रभारी तहसीलदार सदर किया था। नए DM सविन बंसल ने आदेश को पलटते हुए एक सप्ताह में ही विवेक रजौरी को कालसी से विकासनगर व चमन सिंह को डोईवाला से कालसी भेज दिया।

सविन बंसल की ओर से आमजन से जुड़े मुद्दों पर काम करते हुए शहरवासियों के दिल मे जगह बनाने का काम किया है। इसमें अस्पताल में सुविधा बढाने से लेकर कूड़ा उठान और भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने का काम शुरू किया है। आमजन की एक बार नए DM से आस बंधी है। देखना है वह शहरवासियों के दिलों में जगह बनाने में कितने खरे उतरते हैं।
More Stories
मसूरी-ऋषिकेश पहुंचे एक लाख वाहनों ने बिगाड़ी व्यवस्था, अब पुलिस ने बनाया ठोस प्लान
विधानसभा सत्र कल से, 300 मीटर परिधि में धारा 163 लागू, पुलिस तैनात
SSP ने बताया आखिर क्यों वापिस लिए अधिकारियों के गनर