कोटद्वार: पहाड़ो में लगातार हो रही बारिश से जनजी वन अस्त व्यस्त हो गया है। बृहस्पतिवार सुबह कोटद्वार भाबर का एक महत्वपूर्ण पुल अचानक भरभराकर टूट गया। जिसके चलते यहां आवागमन पूरी तरह से ठप है। साथ ही भारबर क्षेत्र का कई गांव से संपर्क टूट गया है।
लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम मौके पर पहुँच चुकी है। टीमें पुल का जायजा ले रही हैं। नया पुल खड़ा करने में काफी समय लग सकता है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही पुल की मरम्मत की गई थी।

More Stories
वीडियो: थराली में तहसील परिसर को खतरा, खाली कराने के आदेश
लचर व्यवस्था को DM ने सुधारा, उप नगर आयुक्त को सौंपी कूड़ा उठान, कूड़ा वाहन संचालन व फॉगिंग की जिम्मेदारी
कल देहरादून जिले में स्कूलों में रहेगी छुट्टी, भारी बारिश को देखते हुए DM ने जारी किया आदेश