देहरादून: एसडीआरएफ के जवान किसी भी आपदा के समय अग्रणी पंक्ति में खड़े होकर बचाव कार्य में जुटे रहते हैं। ऐसे ही बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन में एसडीआरएफ के जवानों की कार्यशैली दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर के दिल को छू गई। दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने रेस्क्यू में डटे दो जवानों हेड कांस्टेबल रवि चौहान व फायरमैन प्रवीण चौहान को दिल्ली बुलाकर प्रशस्तिपत्र के अलावा 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मनीष अग्रवाल, स्पेशल कमिश्नर संचालन, प्रौद्योगिकी एवं योजना क्रियान्वयन, दिल्ली पुलिस पिछले दिनों बद्रीनाथ की यात्रा पर आए थे। इस दौरान श्रीबद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन होने से यात्रा मार्ग कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया था। मनीष कुमार अग्रवाल ने देखा कि एसडीआरएफ के दोनों जवान निस्वार्थ भाव से कर्तव्य पथ पर डटे हुए थे और बाधित मार्ग को खुलवाने के साथ ही यात्रियों को भी सुरक्षित मार्ग पार करा रहे थे। किसी भी आधिकारिक उपस्थिति से बेखबर इन दोनों ने समान रूप से सभी यात्रियों को कुशलतापूर्वक अवरूद्ध मार्ग पार कराया। एसडीआरएफ जवानों की कार्यशैली को देख वह गदगद हुए और दिल्ली पहुंचकर दोनों जवानों को दिल्ली बुलाकर उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया।
एसडीआरएफ के जवानों को विशेष सम्मान मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी ने दोनों कार्मिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ के जवान हर परिस्थिति में जनता की सुरक्षा व राहत कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। यह सम्मान न केवल दोनों कार्मिकों की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि संपूर्ण बल के लिए गर्व का विषय है। इस प्रकार के सम्मान से अन्य कार्मिकों को भी कर्तव्यनिष्ठा व साहस के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
कई रेस्क्यू में निभा चुके हैं अहम भूमिका
हेड कांस्टेबल रवि चौहान व कांस्टेबल आरक्षी प्रवीण चौहान ने वर्ष 2016 में एसडीआरएफ में प्रतिनियुक्ति पर आने के बाद बेसिक कोर्स के साथ ही माउंटेनियरिंग के एडवांस कोर्स भी प्रमुखता से किए। वर्ष 2018 में एवरेस्ट आरोहण करना दोनों जवानों की महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है। इसके साथ ही द्रोपदी का डांडा, सहस्त्रताल रेस्क्यू, पिंडारी ग्लेशियर, लमखागा पास, सुंदरडूगा जैसे हाई एल्टीट्यूड क्षेत्रों में दोनों जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कई लोगों का जीवन सुरक्षित किया।

More Stories
पुलिस विभाग में विभिन्न श्रेणी के 115 रिक्त पदों पर जल्द होगी पदोन्नति, और भी कई घोषणाएं की
सुबह-सुबह दरांती लेकर खेतों में पहुंचे दून के डीएम, कृषकों संग की फसल कटाई
BIG BREAKING: एक और IPS अधिकारी ने शासन को भेजा इस्तीफा