November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

सुद्धोवाला जेल में हवालाती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, यह बताया जा रहा है मृत्यु का कारण

Spread the love

देहरादून: नशा तस्करी में सुद्धोवाला जेल में हवालाती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्राथमिकता दृष्टयता मौत का कारण लीवर में खराबी आनी बताई जा रही है। मृत्यु के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा। मृतक की पत्नी भी नशा तस्करी में सुद्धोवाला जेल में बंद है। पांच अप्रैल को डोईवाला कोतवाली पुलिस ने अश्वनी उम्र 32 वर्ष व उसकी पत्नी संदीप कौर को प्रतिबंधित 250 कैप्सूल और 650 टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया था।

डोईवाला कोतवाली पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सुद्धोवाला जेल भेज दिया। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे अचानक अश्वनी की तबीयत खराब हो गई। उसे जेल के अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेलर पवन कोठारी ने बताया कि अभी मृत्यु का असली कारण पता नहीं लग पाया है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई, रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के असली कारणों का पता लग सकेगा।

स्मैक की लत छूटी तो कैप्सूल खाने लगा
बताया जा रहा है कि अश्वनी काफी समय से स्मैक का आदि था। स्मैक की लत छुड़ाने के लिए उसे नशे के कैप्सूल दिए गए। इसके बाद उसे प्रतिबंधित कैप्सूल व गोलियां खाने की आदत पड़ गई। इसके बाद अश्वनी व उसकी पत्नी दोनों प्रतिबंधित कैप्सूल व टेबलेट बेचने लगे। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों पति-पत्नी प्रतिबंधित कैप्सूल व टेबलेट हरिद्वार से लेकर आते थे, और कालेज के छात्रों व श्रमिकों को बेचते थे।

About Author