हरिद्वार: पांच साल के मासूम की निर्मम हत्या के मामले में फरार चल रहा एक बदमाश मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुठभेड़ में बदमाश के साथ-साथ एक दरोगा भी घायल हुआ है। एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोबाल ने अस्पताल पहुंचकर घायल दरोगा का हालचाल जाना।
पुलिस के अनुसार दो माह पहले शहर कोतवाली क्षेत्र की झुग्गी बस्ती से ई रिक्शा चालक राजेश का पांच साल का बेटा अजीत रात के समय घर से सामान लेने निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। अगले दिन दोपहर के समय घर से कुछ दूरी पर बच्चे का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था। इस मामले में पूछताछ के बाद पास में ही चाय की दुकान पर काम करने वाले बिहार के एक युवक की तलाश की जा रही थी।
बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली आरोपी क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया। बदमाश की तरफ से फायरिंग में एसओजी का दरोगा पवन डिमरी भी घायल हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश की पहचान प्रदीप उर्फ दीपक निवासी बिहार के रूप में हुई है। हत्या के बारे पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
More Stories
ONGC चौक हादसा : कंटेनर चालक गिरफ्तार, घटना के बारे में खोले राज!!
घूसखोर परिवहन सहायक निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, ट्रक चालक से मांग रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत
जीवन रक्षा अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा था खिलवाड़, DM ने लगवाए ताले