देहरादून: रील बनाने के चक्कर में आजकर लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। देहरादून में दो युवक शिमला बाइपास स्थित सेंट ज्यूट्स चौक पर चारपाई लेकर पहुंचे और रील बनाने लगे। पुलिस को जब इसका पता चला तो पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा शिमला बायपास रोड में सेंड ज्यूड चौक पर सड़क के बीच चारपाई डालकर वीडियो बनाकर यातायात को अवरुद्ध करते हुए अपनी जान को भी जोखिम में डाला जा रहा था। मामले का संज्ञान लेते हुए थाना पटेलनगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में गौरव कश्यप निवासी सेवला कला और अब्दुल शमी निवासी तेलपुर चौक मेहुंवाला शामिल हैं।
More Stories
सत्यापन अभियान में पुलिस ने पकड़े 134 संदिग्ध, पहुंचाया पुलिस लाइन, चल रही बारीकी से पूछताछ
CBI व विजीलेंस की बड़ी कार्रवाई, LIC व UPCL के अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार
डीजीपी के सख्त निर्देश, रात एक बजे तक भ्रमणशील रहें एसपी व कप्तान