July 3, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

शराब के नशे में लगी सिगरेट व रजनीगंधा की तलब, दुकान का ताला तोड़कर खाली कर दी दुकान

देहरादून: दोस्त की शादी से लौट रहे पांच दोस्त (सभी नाबालिग) को अचानक सिगरेट व रजनीगंधा की तलब ले गई। शराब के नशे में उन्होंने तलब को दूरी करने के लिए दुकान के ताले तोड़कर वहां से सिगरेट की डिब्बियां, रजनीगंधा के पैकेट, दिलबाग व अन्य सामान चोरी कर लिया। दुकान मालिक की शिकायत पर रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद पांचों किशाेरों को पकड़ लिया है।

थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन राम ने बताया कि 10 मई को अर्जुन सिंह पंवार निवासी ग्राम थेवा मालदेवता रायपुर ने शिकायत दी थी कि नौ मई की रात को अज्ञात व्यक्ति ने उनकी घराटपुल मालदेवता स्थित दुकान के ताले तोड़कर सामान व नकदी चोरी कर ली है। शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो वहां से कुछ किशोर सामान लेकर जाते हुए दिखे। शुक्रवार रात को पुलिस टीम ने पांचों किशोराें को पकड़ लिया। उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया। पूछताछ में किशोरों ने बताया कि वह आपस में दोस्त हैं। 10 मई को वह रायपुर क्षेत्र में एक दोस्त की शादी में गये थे, जहां पांचों शराब पीने के बाद रात मे मालदेवता की तरफ मोटरसाइकिल व स्कूटी से घूमने चले गए। इस दौरान सिगरेट पीने की तलब लगने पर उन्होंने मालदेवता में एक सुनसान जगह पर स्थित एक दुकान का ताला तोडकर दुकान के अंदर से सिगरेट, खाने पीने का सामान व अन्य सामान चोरी कर लिया।
किशाेरों से भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है।

बरामदगी का विवरणः –
1-वा0सं0 UK07 W-3300 मो0सा0 (घटना में प्रयुक्त)
2-वा0सं0 UK07 BE-7455 स्कूटी (घटना में प्रयुक्त)
3- एक पेटी फ्रुटी
4- रजनीगंधा – 40 पैकेट
5- दिलबाग – 06 पैकेट
6- 14 पैकेट चिप्स
7- 30 पैकेट मैगी
8- हल्दीराम नमकीन -37 पैकेट
9- 04 डिब्बी सिगरेट
10- कोल्डड्रिंग की बोतले
11- एक लकड़ी का गल्ला
12- 5000/- रूपये नगद।

About Author