कोटद्वार: पौड़ी जिले के प्रखंड द्वारीखाल के अंतर्गत ग्राम ग्वीन में बकरियां चराने जंगल गए एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया। व्यक्ति ने साहस का परिचय देते हुए गुलदार के साथ काफी देर तक संघर्ष किया और गुलदार को उल्टे पांव भागने पर मजबूर कर दिया।
ग्राम ग्वीन बड़ा निवासी दिनेश पंवार गांव से लगे जंगल में बकरी चराने गया था। जा रखे थे। अचानक घात लगाए गुलदार ने दिनेश पर हमला कर दिया। दिनेश ने साहस का परिचय दिया और गुलदार से भिड़ गया। दिनेश ने शोर मचाते हुए गुलदार की गर्दन दबोच ली। शोर सुन आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और गुलदार पर डंडों से वार कर उसे भागने के लिए मजबूर कर दिया। गुलदार के हमले में दिनेश के शरीर पर गहरे घाव हुए हैं।
More Stories
उत्तराखंड में खुलेंगे इन शहरों में खुलेंगे 04 नए केंद्रीय विद्यालय, कैबिनेट ने दी मंजूरी
बेंगलुरु की तर्ज पर उत्तराखंड में यातायात की समस्याओं से निपटेगा एआइ, ट्रैफिक वाल्यूम का करेगा आंकलन
BIG NEWS: सेंट जोजेफ की लीज जमीन वापस लेगी सरकार, पैमाइश को स्कूल पहुंची टीम!!