September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

कांग्रेस नेता हरक सिंह की बढ़ी मुश्किलें, विजिलेंस, सीबीआइ के बाद ईडी ने मारे पूर्व मंत्री के ठिकानों पर मारी रेड, फोरेस्ट लैंड से जुड़ा है मामला, देखें वीडियो

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विजिलेंस और सीबीआई के बाद बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरक सिंह के ठिकानों पर रेड़ की है। इसके अलावा ईडी ने उत्तराखंड से लेकर दिल्ली और चंडीगढ़ में छापा मारा है। तीन राज्यों के 15 से अधिक ठिकानों पर ईडी का तलाशी अभियान चल रहा है।

पूर्व मंत्री हरक सिंह के घर पहुंची ईडी की टीम।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी की यह कार्रवाई दो अलग-अलग मामलों में हो रही है। एक मामला फॉरेस्ट लैंड से जुड़ा है तो दूसरा एक अन्य जमीन घोटाले से जुड़ा है। पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी। बुधवार की सुबह देहरादून की डिफेंस कॉलोनी स्थित रावत के घर ईडी की टीम पहुंची है। यहां ईडी की टीम पाखरो रेंज घोटाले से संबंधित जांच में आई है।

डिफेंस कालोनी स्थित हरक सिंह का घर।

बताया जा रहा है कि ईडी ने पाखरों रेंज घोटाले में शामिल सभी आरोपितों के घर के पर रेड की है। इनमें सेवानिवृत्त आइएफएस अधिकारी किशन चंद सहित कई वन विभाग के अधिकारियों के घर रेड की है। ईडी की टीमें घरों से घोटाले से जुड़े साक्ष्यों को जुटाने में लगी हुई है।

About Author