देहरादून: कांग्रेस आलाकमान की ओर से 26 दिन बाद नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश अध्यक्ष व उप नेता प्रतिपक्ष की घोषणा करने के बाद से पार्टी में हलचल मच गई है। तीनों प्रमुख पदों पर घोषणा होने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। पार्टी हाईकमान के फैसले से नाराज प्रीतम सिंह के गुट के नेताओं ने इस्तीफे देने शुरू कर दिए हैं।
पार्टी की ओर से यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष, करन माहरा को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सीएम धामी को हराने वाले भुवन कापड़ी को उप नेता प्रतिपक्ष की कमान सौंपी गई है। कांग्रेस में अब पूरी तरह से कुमाऊं का दबदबा बन गया है जबकि गढ़वाल को प्रतिनिधत्व नहीं मिला। पार्टी हाईकमान के इस फैसले से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, वरिष्ठ नेता हरीश रावत और चकराता सीट से लगातार जीत हासिल करने वाले प्रीतम सिंह का भविष्य भी अधर में लटक गया है।
More Stories
वीडियो: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पद से इस्तीफा देने का किया एलान, विवादित बयान के बाद उठे थे विरोध के सुर
भाजपा ने घोषित किए जिलाध्यक्ष, दून में सिद्धार्थ तो कोटद्वार में राजगौरव को कमान, देखें पूरी सूची
ऋषिकेश में शंभु हुए ‘पास’, मास्टर हो गए फेल, दीपक भी बुझ गया