देहरादून: अक्षय तृतीया पर श्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं।छह मई को श्री केदारनाथ और आठ मई को श्री बद्रीनाथ के कपाट खुलने हैं। इस साल अधिक भीड़भाड़ होने के चलते पर्यटन विभाग के पंजीकरण काउंटर पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है, जिसके चलते पंजीकरण काउंटर पर श्रद्धालुओं की लंबी लाइनेें रहती हैं। इसमें उनका काफी समय लग रहा है। इससे बचने के लिए तीर्थयात्री अपने स्मार्ट फोन से यात्रा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
पर्यटन विभाग की जानकारी के अनुसार तीर्थयात्री अपने मोबाइल में ‘टूरिस्ट केयर उत्तराखंड’ एप डाउनलोड कर उससे अपना पंजीकरण कर सकते हैं। यदि इसमें यात्रियों को पंजीकरण करने में कोई परेशानी आ रही हो तो वह रजिस्ट्रेशन एंड टूरिस्ट केयर वेबसाइट पर जाकर भी पंजीकरण कर सकते हैं। तीर्थयात्री टोल फ्री नंबर 1364 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
रजिस्टेशन करवाने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस विभाग की ओर से चार धाम रूट पर सड़क व मौसम की जानकारी एसएमएस से मिल जाएगी। पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने बताया कि यह एसएमएस सेवा उन्हीं को मिलेगी जिन्होंने यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया होगा।
More Stories
राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के सौंदर्य को देश-दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का एक बड़ा अवसर, सभी दें सहयोग : डीजीपी
CM धामी पहुंचे मां सुरकंडा सिद्धपीठ, बेहतर व्यवस्थाओं के लिए थपथपाई SSP की पीठ
श्री बद्रीनाथ व हेमकुंड यात्रा में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकार्मिक सम्मानित