देहरादून: बहुचर्चित लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी (एलयूसीसी) के करोडों रुपये के घोटाले में सीबीआई देहरादून ने 46 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनमें अभिनेता श्रेयस तलपड़े व आलोक नाथ का नाम भी शामिल हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआइ ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया। इस घोटाले में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर व नैनीताल जिले में 18 मुकदमे दर्ज हैं।
500 करोड़ रुपये के इस घोटाले में सबसे पहला मुकदमा 2024 को तृप्ति नेगी की ओर से कोतवाली कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल में दी लिखित शिकायत के आधार ओर दर्ज किया गया था। इसके बाद ऋषिकेश निवासी आशुतोष ने 25 मार्च 2025 को व अपर तुनवाला निवासी विशाल छेत्री ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी। इसका संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने सीबीआई को मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए।

More Stories
मुआवजे के एवज में रिश्वत लेने वाला अमीन गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
करोड़ो रूपये लेकर भागे बिल्डर शाश्वत गर्ग व उसकी पत्नी पर ED का शिकंजा
SSP मणिकांत मिश्रा का एक्शन मोड जारी, हत्या के 02 आरोपी गिरफ्तार