July 3, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

CBI ने केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

देहरादून: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने केन्द्रीय विद्यालय, भेल (BHEL), रानीपुर, हरिद्वार के प्रधानाचार्य को 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने के दौरान गिरफ्तार किया। सीबीआई ने केन्द्रीय विद्यालय, भेल, रानीपुर, हरिद्वार के आरोपी प्रिंसिपल राजेश कुमार के विरुद्ध एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया, जिसमें आरोप है कि प्रिंसिपल ने केन्द्रीय विद्यालय, भेल, रानीपुर, हरिद्वार में गार्ड, स्वीपर एवं माली जैसे संविदा कर्मचारियों से उनकी नौकरी जारी रखने के लिए उनके सुपरवाइजर के माध्यम से 10 हजार रुपये प्रति माह की रिश्वत मांगी थी।

आरोपी प्रिंसिपल ने पिछले 10 महीनों के लिए 08 कर्मचारियों के बदले 80 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। बातचीत के पश्चात, आरोपी रिश्वत की राशि 30 हजार रुपये लेने पर सहमत हो गया। सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी प्रिंसिपल राजेश कुमार को 30 हजार रुपये की रिश्वत की राशि मांगने एवं स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा। सीबीआई ने आरोपी के आवासीय एवं आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली, जिसमें कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

About Author