April 19, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

ONGC चौक पर हुए हादसे में मुकदमा दर्ज, इनोवा के कंटेनर से टकराने से हुई थी छह नौजवानों की मौत

Spread the love

देहरादून: 11 नवंबर की देर रात ONGC चौक पर हुए भीषण हादसे में छह युवाओं की मौत के मामले में कैंट कोतवाली पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा घटना में गंभीर रूप से घायल हुए सिद्धेश अग्रवाल के पिता की तहरीर के आधार पर हुआ है। 11 नवंबर की रात को ओएनजीसी चौक पर इनोवा कार एक कंटेनर के पीछे टकराने के बाद पेड़ से जा टकराई। हादसे में सिद्धेश अग्रवाल के 06 दोस्तों की मौत हो गई थी। इनमें तीन युवतियां भी शामिल हैं। सिद्धेश का सिनर्जी अस्पताल में उपचार चल रहा। घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया था।

राजपुर रोड निवासी सिद्धेश के पिता विपिन कुमार अग्रवाल ने शिकायत दी है कि 11 नवंबर की रात को उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ बल्लूपुर चौक से इनोवा कार से ओएनजीसी चौक की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक कंटेनर उनके सामने आ गया। कंटेनर से टकराने के बाद कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कैंट कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर कंटेनर के अज्ञात चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद से ही चालक फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।

About Author