देहरादून: जिला पौड़ी के अंतर्गत पड़ते पाबौ के निकट एक कार 60 मीटर खाई में गिर गई। हादसे में चालक सहित तीन घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को उपचार के लिए पौड़ी राजकीय चिकित्सालय रैफर किया गया है। दो की हालत सामान्य बताई जा रही है।
थानाध्यक्ष पाबौ दीपक पंवार ने बताया की शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि पाबौ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरसुड़ी के पास वाहन संख्या UK 12C 7690 (आल्टो कार) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। सूचना पर मौके पर पहुँचे तो देखा कि वाहन सड़क से 60 मीटर गहरी खाई में गिरा है। जिस पर पुलिस कार्मिकों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों का सकुशल रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाबौ भेजा गया।
घायलों में सन्तोष खकरियाल (उम्र-38 वर्ष) पुत्र सत्य प्रसाद, निवासी ग्राम-ड्डमका, पाबौ थाना पौड़ी, जनपद पौड़ी गढ़वाल (रेफर जिला अस्पताल पौड़ी ), अनुराग (उम्र-14 वर्ष) पुत्र कैलाश निवासी उपरोक्त और अर्जुन (उम्र 24 वर्ष) पुत्र मधुसूदन निवासी उपरोक्त शामिल हैं।
More Stories
कोर्ट से मिली सशर्त जमानत का उल्लंघन करना बॉबी पंवार पर पड़ सकता है भारी!!
रैली से पहले बॉबी पंवार पर पुलिस का शिकंजा, नोटिस भेजकर 24 घन्टे के अंदर थाने बुलाया
देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, आरोपी सलमान गिरफ्तार