देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में एक कैडेट का शव स्वीमिंग पूल से मिला है। कैडेट के स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है। अकादमी प्रबंधन की ओर से इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है, जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के असली कारणों का पता चल सकेगा।
पुलिस के अनुसार केरल के तिरुवनंतपुरम निवासी 33 वर्षीय कैडेट बालू एस आर्मी कैडेट कालेज (एसीसी) के जरिए स्पेशल कमीशंड आफिसर के लिए चयन होने के बाद कैडेट आइएमए में सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था। बुधवार शाम को तैराकी प्रशिक्षण के दौरान स्विमिंग पूल में डूबने से उनकी मृत्यु हो गई। अकादमी प्रबंधन की ओर से इस मामले में पुलिस व कैडेट के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
अकादमी प्रबंधन की ओर से इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं लापरवाही के कारण तो कैडेट की जान तो नहीं गई। क्योंकि ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनर भी साथ रहता है, ऐसे में कौन सी परिस्थिति बनी कि कैडेट स्वीमिंग में डूब गया।
More Stories
प्रेमनगर में पुल का एक हिस्सा टूटा, यातायात बाधित होने पर रुट डाइवर्ट
पीएम ने उत्तराखंड को दी 1200 करोड़ की तात्कालिक वित्तीय सहायता, अहम घोषणाएं भी की
पीएम कल करेंगे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण, सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा