हल्द्वानी: उत्तराखंड उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। राजनीतिक दलों ने चंपावत सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर दावेदारी ठोंक दी है। भाजपा से सीएम धामी चुनाव लड़ेंगे तो वहीं कांग्रेस से छह लोगों ने दावेदारी की है। उपचुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दावेदारी की है। तीन सदस्यीय पर्यवेक्षक दल के समक्ष छह कांग्रेस नेताओं ने उप चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। इस दौरान पर्यवेक्षकों ने बंद कमरे में दावेदारों और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। मंत्रणा के बाद सामने आए दावेदारों के नाम हाई कमान को भेजे जाएंगे।
माना जा रहा है कि एक सप्ताह में प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी। शुक्रवार को कांग्रेस का तीन सदस्यीय दल कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने चम्पावत पहुंचा। पर्यवेक्षक दल में शामिल उपनेता प्रतिपक्ष और खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी और लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने सर्किट हाउस में दावेदारों और कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में अलग-अलग मिल कर रायशुमारी की। करीब दो घंटे तक चली रायशुमारी के बाद पत्रकार वार्ता में पर्यवेक्षकों ने बताया कि छह दावेदारों ने उप चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने बताया कि सभी दावेदारों के नाम हाईकमान को भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगले एक सप्ताह में पार्टी प्रत्याशी तय कर लिया जाएगा। बताया कि सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी को जिताने की बात कही है।
More Stories
IAS अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले, देहरादून की DM की भी हुई विदाई, देखें सूची
कार्बेट सफारी प्रकरण में ED ने हरक सिंह से 12 घंटे में पूछे 50 सवाल, पूर्व मंत्री ने दिया यह जवाब
टिहरी झील में क्रूज बोट संचालन मामले में पर्यटन मंत्री आए सामने, बोले बेटे से आवेदन वापस लेने का करूंगा आग्रह