उधमसिंहनगर: बाल दिवस पर उधमसिंहनगर में बड़ा हादसा हो गया। पिकनिक मनाकर वापस लौट रहे स्कूली बच्चे व शिक्षकों की बस हादसाग्रस्त हो गई। हादसे में एक शिक्षिका व एक बच्चे की जान चली गई। ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में सोमवार शाम विद्याराम सुधि सिंह गर्ल्स हायर सीनियर स्कूल के बच्चों की बस हादसे का शिकार हो गई।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को किच्छा के स्कूल की सात शिक्षिकाओं के साथ 51 छात्राओं का दल प्राइवेट बस से शैक्षिक भ्रमण पर नानकमत्ता गया था। शाम को लौटते समय करीब 3:45 बजे भिटौरा गांव में आईटीआई के सामने एनएच-74 पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और बस की जोरदार टक्कर हो गई। अचानक बस पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार छात्राओं और शिक्षिकाओं में चीखपुकार मच गई।
हादसे में बस में सवार पंजाबी मोहल्ला किच्छा निवासी शिक्षिका लता गंगवार (37) पुत्री स्व. टीकाराम गंगवार और आजादनगर वार्ड नंबर दो सुभाष कॉलोनी किच्छा निवासी कक्षा छह की छात्रा ज्योत्सना (14) पुत्री प्रकाश मजूमदार की मौत हो गई। इसके अलावा 30 से अधिक छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं जबकि अन्य को भी मामूली रूप से चोटें आई हैं।
More Stories
झाड़फूंक वालों की बातों में आकर मां ने 07 माह की बीमार बच्ची को टंकी में डुबोकर मार डाला
डंपर बना काल, लच्छीवाला टोल प्लाजा पर 03 कारों को मारी टक्कर, 02 की मौत की सूचना
उधमसिंहनगर पुलिस की नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, चरस की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार