November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

महंगी पड़ी दादागिरी: सल्ट विधायक जीना सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Spread the love

देहरादून: नगर निगम के नगर आयुक्त और कर्मचारियों के साथ अभद्रता के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने विधायक सहित चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में नगर निगम वाहन चालक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव धीरज भारती ने बताया कि मंगलवार को सल्ट विधायक महेश सिंह जीना अपने साथियों के साथ नगर निगम पहुंचे और वरिष्ठ लिपिक पवन थापा तथा अंकुश सोनी के साथ गाली गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

इसके बाद विधायक महेश जीना नगर आयुक्त गौरव कुमार के कमरे में दाखिल और उन्हें भी गंदी-गंदी गलियां दी। घटना से आक्रोशित होकर नगर निगम के तीनों कर्मचारी संघो ने हड़ताल कर दी, जिस कारण शहर में सफाई व स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था चरमरा गई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने विधायक और उनके चार अन्य साथियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और आपराधिक धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।

भाजपा विधायक महेश जीना संभवतः अपने किसी परिचित के टेंडर को लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि यह टेंडर निरस्त कर दिया गया है। इससे खिन्न भाजपा विधायक पहले स्वास्थ्य अनुभाग में हेड क्लर्क पवन थापा के पास पहुंचे। वाजिब जानकारी न मिलने के बाद वह धड़धड़ाते हुए आइएएस अधिकारी नगर आयुक्त गौरव कुमार के कार्यालय में घुस गए। जिसके बाद तनातनी और असहज करने वाले माहौल और भाषा का यह वीडियो बाहर आ गया। इस घटना के बाद सियासत भी तेज हो गई है।

About Author