देहरादून: चाय-पानी के खोखे की आड़ में स्मैक बेचने वाले देवर-भाभी को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 22.32 ग्राम स्मैक व स्मैक बेचकर कमाए 10 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपियों के रिश्तेदार भी नशे तस्करी के मामले में जेल में बंद हैं। पुलिस आरोपियों व उनके रिश्तेदारों का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार सूचना मिली थी कि अधोईवाला रोड पर एक चाय-पानी के खोखे पर लंबे समय से स्मैक बेची जा रही है।
सूचना के आधार पर राजपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी व एसआइ रमन बिष्ट को टीम सहित मौके पर भेजा गया, जहां उन्होंने आरोपित मोनी साहनी व उसके देवर अमित साहनी मूल निवासी हाइबोवाल लुधियाना पंजाब वर्तमान निवासी चूना भट्टा थाना रायपुर जनपद देहरादून को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि मोनी साहनी का पति रिक्शा चलाता है, जिसके कारण उनके घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। ऐसे में उन्होंने स्मैक तस्करी करनी शुरू कर दी।
आरोपियों ने बताया कि वह आपस में देवर-भाभी हैं, तथा पिछले कुछ समय से स्मैक बेच रहे थे। बरामद स्मैक को वह मद्रासी कालोनी में एक व्यक्ति से खरीद कर लाए थे। आरोपी स्मैक को छोटी छोटी बिट बनाकर ऊंचे दामों में नशे के आदि व्यक्तियों को डिमांड के हिसाब से बेचते थे। कुछ समय पूर्व उनके रिश्तेदार के भी मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जाने की जानकारी हुई है। उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
More Stories
प्रेमनगर गोलीकांड में आया नया मोड़, दोस्त निकला दगाबाज, दोस्त के सिर पर मारी थी गोली
Big breaking: बीएससी के छात्र ने सिर पर मारी गोली, हालत गभीर
छात्रा से दुष्कर्म करने वाले शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार